Maharajganj

बड़ी खबर : नेपाल के चितवन से भटककर महराजगंज पहुंचा खूंखार जानवर गौर, हमले में 1 किसान की मौत, दो किसान घायल, इलाके में दहशत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बिहार के वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व होते हुए महाराजगंज के घुघली क्षेत्र में भटककर खूंखार जानवर गौर(जंगली सांड) पहुंचा है। गौर के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी खुद्दी प्रजापति(56) के रूप में हुई है। घुघली क्षेत्र में मृतक खुद्दी अपने नेवासा गांव पिपरिया करजहाँ में गेहूं की कटाई करने गए थे जहां गौर के हमले में उनकी मौत हुई है। वहीं दो ग्रामीण खूंखार गौर के हमले से घायल बताए जा रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब दो बजे खूंखार जानवर गौर घुघली क्षेत्र के बेलवा टीकर और बरवा खुर्द गांव के सिवान में देखा गया है। वहीं वन विभाग की टीम खूंखार जानवर के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई है। गौर के हमले में किसान की मौत के बाद घुघली क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो गौर जानवर महाराजगंज के सोहगीबारवा में नही पाए जाते हैं यह गौर जानवर नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर महाराजगंज पहुंचा है।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल